ड्रग्स की लत पूरी करने को लॉकडाउन में चोरी कीं बाइकें, नहीं मिला कोई खरीदार, ऐसे पकड़े गए आरोपी

 


ड्रग्स की लत पूरी करने को लॉकडाउन में चोरी कीं बाइकें, नहीं मिला कोई खरीदार, ऐसे पकड़े गए आरोपी


दक्षिण-पश्चिम जिले के आरके पुरम इलाके में लॉकडाउन के दौरान भी दोपहिया वाहनों की चोरी की शिकायतों ने पुलिस की सख्ती पर सवालिया निशान लगा दिए। हालांकि जांच के बाद पुलिस ने 3 अप्रैल को लॉकडाउन के बावजूद चोरी करने वाले दो लोगों को दबोचा। 


 

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि ड्रग्स की लत पूरी करने के लिए उन्होंने वाहन चोरी किए थे। लेकिन लॉकडाउन में उन्हें चोरी की गाड़ियों का खरीदार नहीं मिला। इसलिए वह चोरी किए वाहन बेच नहीं पाए। उनके पास से चोरी के 5 दोपहिया बरामद हुए हैं।

दक्षिण-पश्चिम जिले के डीसीपी देवेंद्र आर्य ने बताया कि आरके पुरम में लॉकडाउन के दौरान दोपहिया वाहन चोरी हो रहे थे। आरके पुरम एसएचओ राजेश शर्मा की अगुवाई में गठित टीम ने आरडब्ल्यूए और प्राइवेट गार्डों से जानकारी ली तो पता चला कि रात में संदिग्ध युवकों की गतिविधि बढ़ जाती हैं।